Cyber Fraud Prevention Tips:
आजकल भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर अपराध के मामलों में तेजी से बढ़त दर्ज की गई है. ऐसे में अगर आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड आदि का यूज करते हैं तो हम आपको साइबर अपराध से बचाव के तरीके के बारे में बता रहे हैं!
Atul Kumar
9/10/20231 min read


1. ज्यादातर लोग नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम का पिन बहुत नॉर्मल और कॉमन बनाते हैं! लेकिन आप ऐसा करने से बचें! आप अपने पासवर्ड को बहुत मजबूत और यूनिक बनायें साथ ही साथ यह भी ध्यान रखें की अपने पासवर्ड को बनाते समय अपनी कॉमन डिटेल्स जैसे की अपना नाम, अपनी जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, इत्यादि उपयोग में ना लाएं!
2. अपने पर्सनल डिटेल्स को किसी के साथ साँझा न करें जैसे की अपने एटीएम कार्ड का नंबर, कार्ड के ख़तम होने की तारीख, CVV पिन इत्यादि!
3. नेट बैंकिंग उसे करते समय हमेशा सेफ नेटवर्क उसे करे! कभी भी पब्लिक नेटवर्क जो की रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पे करनी से WIFI Internet मिल जाता है इसका इस्तेमाल न करें!
4. अपनी पासबुक को समय समय पे जरूर चेक करें! इससे आपको अपनी ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स मिलती हैं यदि कोई ऐसी ट्रांसक्शन मिले जो आपके द्वारा या आपकी जानकारी में न की गयी हो तो तुरंत अपने बैंक में बात करें!
5 . OTP जिसे आप ONE TIME PASSWORD कहते हैं, कभी किसी के साथ साँझा न करें! यदि किसी ने साइबर फ्रॉड कर दिया तो तो तुरंत इसकी सुचना अपने बैंक में साथ ही साथ साइबर सेल में दें!